दुर्घटनाओं का गिरा ग्राफ कम किए 5 ब्लैक स्पाट
उज्जैन। जिले में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों में कमी आई है। पिछले कुछ वर्षों में लगातार हो रही दुर्घटना के बाद यातायात पुलिस ने परिवहन विभाग के साथ ऐसे 11 स्थान ब्लैक स्पाट के रूप में चिह्नित किए थे, जहां हादसे हो रहे थे। जिसमें से अब 5 को कम कर दिया गया है।
साल 2019, 2020 और 2021 में राज्य हाईवे सहित शहर और ग्रामीण मार्गों पर 51 दुर्घटनाएं हुई थी। इनमें 67 लोगों की मौत हो गई। 66 लोग घायल हुए थे। दुर्घटना स्थल ऐसे थे जहां लगातार लोगों की जान जा रही थी जिसके चलते यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने दुर्घटनाओं का कारण जानने के बाद एक रिपोर्ट तैयार की और 11 ब्लैक स्पाट चिह्नित कर सुधार कार्य की शुरुआत कराई। जिन मार्गो पर दुर्घटनाएं हो रही थी वहां कि सड़कें के खराब थी,मार्ग पर अंधे मोड़ था और संकेतक नहीं लगे थे जो हादसे की सबसे बड़ी वजह बन रहे थे।