बिजली के पोल से टकराई कार, इंजीनियर की मौत, इंदौर के कनाड़िया ब्रिज के पास गुरुवार देर रात हुआ हादसा

इंदौर। इंदौर के कनाड़िया ब्रिज के पास गुरुवार रात हुए सड़क हादसे में एक आईटी कंपनी के इंजीनियर की मौत हो गई। वह अपनी कार से घर लौट रहे थे, तभी वाहन असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराया और बिजली के पोल से जा भिड़ा। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा।कनाड़िया पुलिस के अनुसार, दुर्घटना रात करीब 2 बजे भंडारी रिसोर्ट के पास हुई। मृतक की पहचान प्रणय (28) पुत्र संजय तलरेजा, निवासी स्टीव विला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह रात में अपनी महिला मित्र के साथ एक रेस्टोरेंट में पार्टी करने गए थे। वहां से वह महिला मित्र को बायपास स्थित उनके घर छोड़कर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन एमवाय अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि प्रणय एक आईटी कंपनी में कार्यरत थे। उनके पिता व्यवसायी हैं और परिवार में एक बहन भी है। वह माता-पिता के इकलौते बेटे थे। पुलिस ने बताया कि अभी परिजनों के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। मामले की जांच जारी है।

Author: Dainik Awantika