भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) की हाई स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की चैकिंग के दौरान उनकी बॉडी लैंग्वेज भी पर्यवेक्षक देखेंगे। इसके तहत परीक्षा देने वाले के चेहरे का मिलान एडमिट कार्ड में छपे हुए फोटो से किया जाएगा। फोटो से मिलान नहीं होने की दशा में मौखिक पूछताछ में परीक्षार्थी के माता का नाम, पिता का नाम उसकी जन्मतिथि, पते आदि की जानकारी ली जाएगी । इसी के साथ उत्तर देते समय परीक्षार्थी के चेहरे के हाव भाव (बॉडी लैंग्वेज) पर ध्यान दिया जाएगा। लेकिन, उसके अंगूठे का निशान लिया जाएगा। संदेह का लाभ भी परीक्षार्थी को दिया जाएगा। इसी के साथ एमपी बोर्ड की हाई स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों पर लोहे की पेटी रखी जाएगी। इसके पीछे मकसद यह है कि परीक्षार्थी इसमें परीक्षा के पूर्व स्वेच्छा से किताबे, गाइड, चिट आदि डाल सकते हैं। इस पेटी पर भी इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया जाएगा कि यह पेटी स्वेच्छा से नकल सामग्री परीक्षा कक्ष में प्रवेश लेने के पूर्व जमा करने के उद्देश्य से रखी गई है। इस संबंध में मंडल ने परीक्षाओं के संचालन से जुड़ी गाइडलाइन सभी संबंधितों को जारी कर दी है। सचिव, माशिमं केडी त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा के लिए संबंधितों को गाइडलाइन दे दी गई है। परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड से फोटो मिलान न होने पर जानकारी लेने के साथ ही परीक्षार्थी की बॉडी लैंग्वेज भी देखने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी के साथ केंद्रों पर लोहे की पेटी भी रखी जाएगी।