चलती ट्रेन से कूदा मोबाइल चोर, तीन पुलिकर्मी लाइन अटैच

रतलाम जीआरपी की टीम रायपुर लेकर जा रही थी

रतलाम। ट्रेन से मोबाइल चोरी करने वाला एक आरोपी जीआरपी को चकमा देकर चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया। जीआरपी के जवान चोर को जांच के लिए रायपुर (छत्तीसगढ़) लेकर जा रहे थे। चोर के फरार होने के बाद लापरवाही बरतने पर एसपी रेल इंदौर संतोष कोरी ने जीआरपी के तीन जवानों को लाइन अटैच कर दिया है।जानकारी के अनुसार जीआरपी थाना रतलाम की टीम मोबाइल चोरी के आरोपी हरीश उर्फ हर्ष उर्फ हर्षिल (36) पिता नारायण दासवानी निवासी उमरिया को लेकर 11 फरवरी को रायपुर (छत्तीसगढ़) के लिए ट्रेन संख्या 18233 नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से निकली। 12 फरवरी की रात 3.40 बजे ट्रेन नृसिंहपुर जिले के करैली रेलवे स्टेशन (गाडरवाड़ा के पास) से निकली। आरोपी ने वॉशरूम जाने का बहाना बनाया। पुलिसकर्मी आरोपी को वॉशरूम तक लेकर आए। वहां हथकड़ी से हाथ निकालकर कॉन्स्टेबल होमेंद्र शर्मा को धक्का देकर चलती ट्रेन से कूद गया।साथ गए हेड कॉन्स्टेबल मनोज चौधरी और कॉन्स्टेबल रामनिवास ने आरोपी को काफी तलाश किया। लेकिन वह नहीं मिला। पुलिसकर्मियों के अनुसार रेलवे स्टेशन से निकलते समय ट्रेन की स्पीड स्लो होने के समय आरोपी कूद गया। आरोपी के खिलाफ गाडरवाड़ा जीआरपी थाने में केस दर्ज करवाया है।

जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी के अनुसार आरोपी हरीश ने 21 जनवरी को बांद्रा-जयपुर ट्रेन के सेकंड एसी कोच में सवार गौरव पोरवाल निवासी नवी मुंबई का मोबाइल चुराया था। फरियादी गौरव ने रतलाम जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जीआरपी ने आरोपी हरीश को 10 फरवरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट से 15 फरवरी तक का रिमांड मिला था।आरोपी ने बताया था कि उसने चोरी किया मोबाइल रायपुर में एक दुकान पर गिरवी रखा है। इसलिए आरोपी को साथ लेकर मोबाइल जब्त करने जा रहे थे। टीआई के अनुसार आरोपी की तलाश की जा रही है।आरोपी के भागने का मामला गुरुवार देर शाम सामने आया। एसपी रेल इंदौर संतोष कोरी ने जीआरपी थाना रतलाम के कॉन्स्टेबल मनोज सिंह चौधरी, कॉन्स्टेबल होमेंद्र शर्मा व रामनिवास को लाइन अटैच कर दिया है। मामले की जांच जीआरपी उज्जैन थाना टीआई सोहन पाटीदार को सौंपी है।

Author: Dainik Awantika