नई दिल्ली। स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। कम्युनिकेशन और आईटी मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में इंडियाज गॉट लेटेंट का मुद्दा उठा। इस तरह के कार्यक्रम के जरिए परोसे जा रहे आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट को लेकर चर्चा की गई। बीजू जनता दल (बीजेडी) के सांसद सस्मित पात्रा ने गुरुवार को कहा कि स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पार्टी लाइनों से परे सदस्यों ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाएं फिर न हों। स्टैंडिंग कमेटी में 7 से 8 सदस्यों ने इसको लेकर चिंता जाहिर की। सदस्यों ने कहा- इस तरीके के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसको लेकर कुछ दिशानिर्देश जारी करने और नियम बनाने की जरूरत है। इस मामले में कमेटी सूचना प्रसारण मंत्रालय को लेटर लिख सकती है। इसमें इंडियाज गॉट लेटेंट के अलावा ऐसे तमाम कार्यक्रम जिनके जरिए आपत्तिजनक कंटेंट बनाया जाता है, उनको रोकने के लिए दिशानिर्देश जारी करने की मांग करेगी।