शिवपुरी। शिवपुरी जिले में गुरुवार शाम को एक देवस्थान पर हुए मधुमक्खियों के हमले में 35 श्रद्धालु घायल हो गए। डांग खैरौना गांव की पहाड़ियों पर स्थित देवस्थान में देव स्थापना और पूजा-पाठ के लिए करीब 50 ग्रामीण एकत्र हुए थे। हवन के दौरान जलाई गई आग से निकले धुएं के कारण पास के पेड़ पर मौजूद मधुमक्खियां भड़क गईं और श्रद्धालुओं पर टूट पड़ीं। घटना के प्रत्यक्षदर्शी पदम धाकड़ ने बताया कि मधुमक्खियों का हमला इतना भयानक था कि लोगों को अपनी जान बचाने के लिए जंगल की ओर भागना पड़ा। हमले में महिलाएं और बच्चे भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और पूजा स्थल पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।