भूमाफिया भाजपा नेता पर पुलिस ने दर्ज किया एक और केस
उज्जैन। भूमाफिया भाजपा नेता रामसिंह सौलंकी पर पंवासा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। रामसिंह दो दिन पहले ही डेढ़ साल की फरारी के बाद नीलगंगा थाने में पेश हुआ था। जिसके बाद पंवासा थाने में लंबे समय से लंबित जांच पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
भाजपा नेता रामसिंह सोलंकी ने शहर में शासकीय जमीनों पर कब्जा फर्जी कालोनिया काटकर करोड़ों के प्लाट भेज कर दर्जनों लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी । वर्ष 2020-21 में एक दर्जन से अधिक लोगों की शिकायत पर नीलगंगा थाना पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। 2 साल से फरार भाजपा नेता को 3 दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। उक्त धोखेबाज ने वर्ष 2019 में पवासा थाना क्षेत्र में अवैध कॉलोनी शासकीय जमीन पर कब्जा कर काटी थी जिसे प्रशासन और नगर निगम की टीम ने जेसीबी चलाकर जमींदोज कर दिया था उक्त मामले की शिकायत भी लोगों ने पुलिस को दर्ज कराई थी।