महाकाल में महाशिवरात्रि की तैयारियां नंदी गेट से प्रवेश देकर टनल से निकालेंगे – मंदिर समिति पर्व की तैयारी में तो प्रशासन श्रद्धालुओं के सुलभ दर्शन में जुटे 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां चल रही है। मंदिर समिति जहां पर्व की तैयारी में है तो प्रशासन व पुलिस के अधिकारी श्रद्धालुओं के सुलभ दर्शन की व्यवस्था में जुटे हुए है। इस बार नंदीगेट से प्रवेश देकर नई टनल से होते हुए दर्शन कराकर श्रद्धालुओं को बाहर निकालने की तैयारी चल रही है।   

महाशिवरात्रि पर स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ बड़ी संख्या में देश, विदेश से लाखों की संख्या में लोग उज्जैन में महाकाल दर्शन के लिए उमड़ेंगे। प्रशासन के लोग मंदिर समिति के साथ मिलकर उनके सुलभ दर्शन की व्यवस्था में लगे हुए है। श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश से लेकर निर्गम तक कोई परेशानी न हो, इसके लिए इंतजाम किए ज रहे हैं। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन के लिए नंदीगेट से प्रवेश देने की तैयारी है। मार्ग में संकेतक भी लगाए जा रहे हैं। मंदिर में टनल से होकर दर्शन के बाद श्रद्धालु बाहर होंगे। 

महाकाल मंदिर में सफाई, रंग-रोगन का काम जारी 

महाशिवरात्रि को देखते हुए मंदिर में मुख्य शिखर की धुलाई, रंग-रोगन, कोटितीर्थ कुंड की सफाई, गर्भगृह में रुद्रयंत्र की सफाई से लेकर पूरे परिसर की सफाई की जा रही है। एक से दो दिन में पूरा मंदिर चमक उठेगा। 

महाशिवरात्रि पर फलाहारी प्रसाद बांटने की तैयारी  

26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर मंदिर में देशभर से उमड़ने वाले श्रद्धालुओं को प्रबंध समिति द्वारा संचालित निशुल्क अन्नक्षेत्र से फलाहारी प्रसाद बांटने की तैयारी भी है। वहीं शिवरात्रि पर ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को भी यहीं से फलाहार प्रसाद पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।  फलाहारी में साबूदाने की खिचड़ी, आलू की चिप्स, आम्टी, साबूदाने की खीर जैसे व्यंजन बनाए जाएंगे। 

 

Author: Dainik Awantika