दैनिक अवंतिका उज्जैन। तराना तहसील के ग्राम कनार्दी में शुक्रवार दोपहर दुखद घटना होना सामने आई। तीन दोस्त तालाब में नहाने पहुंचे थे। 2 गहरे पानी में जाने से डूब गये। घटनाक्रम सामने आने के बाद डूबे बालको की तलाश शुरू की गई। एक से डेढ़ घंटे की तलाश के बाद दोनों के शव बाहर निकाले गये।
तराना थाना प्रभारी पीएस दलोदिया ने बताया कि दोपहर 3 बजे के लगभग खबर मिली थी कि ग्राम कनार्दी में नहाने गये 2 बालक तालाब में डूब गये है। पुलिस मौके पर पहुंची, ग्रामीणों द्वारा दोनों बालको की तलाश शुरू कर दी गई थी। जानकारी लेने पर सामने आया कि घटना 2 बजे के लगभग की है। गांव में रहने वाला कार्तिक पिता बनेसिंह 14 वर्ष और सोनू पिता ताराचंद नरवरिया 12 वर्ष अपने हमउम्र नितिक के साथ गांव से बाहर तालाब में नहाने आये थे। दोनों के गहरे पानी में जाने की सूचना नितिक द्वारा गांव वालों की दी गई थी। थाना प्रभारी ने घटना से एसडीएम राजेश बौरासी, एसडीओपी भविष्य भास्कर और तहसीलदार रामलाल मुनिया को अवगत कराया। कुछ देर में ही प्रशासनिक अधिकारी भी कनार्दी के मोरीजरी नया तालाब पहुंच गये। ग्रामीणों अने स्तर पर तलाश कर रहे थे। पुलिस और प्रशासन ने गोताखोरों को बुलाकर सर्चिंग शुरू कराई। 3.15 बजे के करीब दोनों को बाहर निकाला गया। लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। शवों को तराना के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले में मर्ग कायम करने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया है।