ढाई सौ कमरे के फुटेज देखने के बाद पुलिस ने पकड़ा चेन स्नेचर को- कोटा राजस्थान के बदमाश ने वारदात को अंजमा दिया था

दैनिक अवंतिका उज्जैन।  स्नेचिंग की वारदात करने के बाद सोने की चेन मुंह में दबाकर भागे कोटा राजस्थान के बदमाश को 250 से अधिक कैमरों के फुटेज देखने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश को यौन शोषण के मामले में वर्ष 2001 में राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी से बर्खास्त किया गया था। उसके बाद से लगातार संगीन अपराधों को अंजाम दे रहा था। 2 साल पहले उज्जैन आकर बाइक चोरी की थी। उसी पर सवार होकर नीलगंगा क्षेत्र के इंदौर-नागदा बायपास चैन स्नेचिंग को अंजमा दिया था।
तिरूपति डायमंड कालोनी में रहने वाली सीमा पिता लक्ष्मण भुजाड़े अपनी मां उषा भुजाड़े के साथ 5 फरवरी की सुबह एक्टिवा पर सवार होकर महाकाल मंदिर दर्शन करने जा रही थी। इंदौर-नागदा बायपास मार्ग हाटकेश्वर कालोनी के सामने रियल स्टेट के सामने पीछे से बाइक पर सवार होकर आये नकाबपोश बदमाश ने सीमा के गले से सोने की चेन झपट ली थी। स्नेचिंग की वारदात के बाद नीलगंगा थाना पुलिस ने वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें बदमाश के आने और जाने वाले मार्गो का खंगाला गया। बदमाश का मुवमेंट शहर में दिखाई दिया। उसकी गिरफ्तारी के लिये सायबर टीम की मदद ली गई और थाना प्रभारी तरूण कुरील ने एसआई वेदप्रकाश साहू, प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह, प्रेम समरवाल (सायबर सेल), आरक्षक अंकित चौहान, दीपक दिनकर और लोकेश प्रजापति की टीम गठित की। इस दौरान पता चला कि बदमाश राजस्थान के कोटा स्थित न्यू जवाहर नगर का रहने वाला जय कुमार उर्फ जयप्रकाश पिता राजेन्द्र पाल शर्मा 48 वर्ष है। टीम तलाश में कोटा पहुंची और 2 दिनों बाद उसे गिरफ्तार कर उज्जैन ले आई। उसके पास से सोने की चेन और वारदात में उपयोग की गई बाइक भी बरामद हो गई थी। शुक्रवार को मामले का खुलासा एसपी प्रदीप शर्मा ने किया और बताया कि बदमाश राजस्थान के आरएसी (होमगार्ड) से बर्खास्त हो चुका है। 2001 में उस के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ था। उसके बाद से वह राजस्थान के कोटा, झालावाड, भीलवाड़ा सहित उज्जैन आकर 18 अपराध कर चुका है। राजस्थान में उसके खिलाफ लूट, स्नैचिंग, चोरी, दुष्कर्म, छेड़छाड़, अपहरण, आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज होना सामने आये है। खुलासे के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से भैरवगढ़ जेल भेजा गया है।

Author: Dainik Awantika