अंबाला। दिल्ली से लुधियाना जाते वक्त गूगल मैप पर लोकेशन लगाना 3 युवकों को महंगा पड़ गया। अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर उनकी कार सीमेंट की बैरिकेडिंग पर चढ़ गई। हालांकि एयरबैग खुलने से तीनों की जान बच गई। मगर, एक युवक की हालत गंभीर है।रात को हादसे के बाद तीनों युवकों ने दूसरी गाड़ी मंगाई और उसमें बैठकर चले गए। कार में कोई डॉक्यूमेंट नहीं था और नंबर प्लेट भी गायब थी। जिस वजह से पुलिस अभी कार के मालिकों की पहचान नहीं कर पाई है। हालांकि गाड़ी के इंजन-चेसिस नंबर से युवकों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना गुरुवार रात करीब 3 बजे की है। तब दिल्ली से कार में 3 युवक लुधियाना की तरफ आए। शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन के चलते अंबाला की तरफ से पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है। हालांकि युवक गूगल मैप की मदद से तेज स्पीड में जा रहे थे। वहां शंभू बॉर्डर के करीब अचानक बैरिकेडिंग आ गई, रात होने की वजह से वह बैरिकेडिंग को खुद भी नहीं देख पाए और कार बैरिकेडिंग पर चढ़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से टूट गया। पुलिस को शुक्रवार सुबह हादसे का पता चला। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो कार से कोई ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।