महाकुंभ में घाटों की सफाई के लिए 15 हजार कर्मचारियों ने संभाला मोर्चा, स्वच्छता का बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड,  अब तक रिकॉर्ड 50 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे

प्रयागराज। महाकुंभ का शनिवार को 34वां दिन है। आज भीड़ ज्यादा उमड़ी है। शहर के रास्ते जाम हैं। रविवार को भी भारी भीड़ रहेगी। 33 दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। इतिहास में यह सबसे बड़ा आयोजन रिकॉर्ड किया गया। 45 दिन तक चलने वाले महाकुंभ के अभी 12 दिन और बचे हैं। आज करीब 15 हजार सफाई कर्मचारियों की ओर से एक साथ घाटों की सफाई का अभियान शुरू किया गया जो स्वच्छता का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा। इससे पहले साल 2019 में लगे कुंभ के दौरान 10 हजार सफाई कर्मियों ने सफाई की थी। शुक्रवार को सीएम  योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मीटिंग की। उन्होंने निर्देश दिए कि सीनियर अफसर खुद सड़क पर उतरें और हर स्तर पर जवाबदेही तय करें। योगी ने कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले रास्तों में कहीं पर भी जाम न लगे। श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं आए। अगर जाम लगा तो वहां के अफसरों की जवाबदेही तय होगी।

Author: Dainik Awantika