दैनिक अवंतिका उज्जैन। केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाईक ने शनिवार को उज्जैन प्रवास के दौरान महाकाल दर्शन किए। श्री नाईक ने गर्भगृह के बाहर से ही खड़े होकर भगवान महाकाल का हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया। पंडे-पुजारियों ने उनका पूजन संपन्न कराया। मंदिर समिति की ओर से नंदीहॉल में मंत्री का सम्मान किया गया।