दैनिक अवंतिका उज्जैन।
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 का आयोजन रविवार 16 फरवरी को दो सत्रों में पूर्वान्ह 10:00 से 12:00 बजे तक एवं दोपहर 02:15 से 04:15 बजे जिला मुख्यालय उज्जैन में 07 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। इन केंद्रों पर कुल 2227 परीक्षार्थी पंजीयन किए गए हैं। परीक्षा के लिए केंद्राध्यक्ष भी बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।साथ ही इसके लिए कलेक्टोरेट में कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए किया गया है।
पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर शनिवार को 7 केंद्रों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। इसके लिए परीक्षा केंद्रों की जांच करते हुए वहां पर रोल नंबर की विवरणी को व्यवस्थित रूप देते हुए उसकी कक्ष वार जानकारी भी केंद्रों पर चस्पा करने की तैयारी की गई है।
ये रहेंगे केंद्र और उनके अध्यक्ष-
आदेश के तहत पदमसिंह चौहान, शास.मॉडल.उ.मा.वि.कानीपुरा रोड, सांदीपनी नगर ढांचा भवन के केन्द्राध्यक्ष रहेंगे। प्रमोद अग्रवाल शास.उ.मा.वि.महाराजवाडा-1,पुलिस लाईन, देवास रोड के केन्द्राध्यक्ष रहेंगे। हेमन्त गेहलोत शासकीय कन्या,स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दशहरा मैदान के केन्द्राध्यक्ष रहेंगे। प्रो. कल्पना विरेन्द्र सिंह शास. माधव कला एवं कामर्स कालेज, रामजर्नादन मंदिर के सामने की केन्द्राध्यक्ष रहेंगी। डॉ. प्रदीप पाराशर शास. उत्कृष्ट उ.मा.वि माधवनगर, शास्त्री नगर के केन्द्राध्यक्ष रहेंगे। डॉ हरिश व्यास शास. माधव साइंस स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, देवास रोड के केन्द्राध्यक्ष रहेंगे। रमेशचन्द्र गुप्ता पॉलेटेक्नीक महाविद्यालय, देवास रोड के केन्द्राध्यक्ष रहेंगे। सभी केन्द्राध्यक्ष को परीक्षा की समाप्ति पश्चात केन्द्रों से उपयोगी उत्तर पुस्तिकाएं, प्रश्नपत्र जिला कोषालय, में जमा कराने हेतु उत्तरदायी बनाया गया है।
कहां कितने परीक्षार्थी दर्ज-
केंद्र का नाम परीक्षार्थी संख्या
शास.मॉडल.उ.मा.वि.कानीपुरा रोड 300
शास.उ.मा.वि.महाराजवाडा-1 200
शासकीय कन्या,स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दशहरा मैदान 300
शास. माधव कला एवं कामर्स कालेज, रामजर्नादन मंदिर 400
शास. उत्कृष्ट उ.मा.वि माधवनगर, शास्त्री नगर 400
शास. माधव साइंस स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, देवास रोड 400
पॉलेटेक्नीक महाविद्यालय, देवास रोड 227
नोट – जानकारी कलेक्टोरेट कंट्रोल रूम से प्राप्त।
कंट्रोल रूम पर इनकी ड्यूटी-
परीक्षा के सफल आयोजन हेतु अधिकारीयों/कर्मचारियों की डयूटी कलेक्टर कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में प्रात: 7:30 बजे से लगाई गई हैं। जिसके तहत अंकित सिंह बिसेन, वरिष्ठ प्रशिक्षक ई दक्ष कलेक्टर कार्यालय नोडल अधिकारी रहेंगे। वे जिला कोषालय में परीक्षा दिवस को प्राप्त शेष ओएमआर शीट का हिसाब मिलान के नोडल अधिकारी रहेंगे। उनके साथ सूर्यप्रकाश सोनी, प्रभारी अधीक्षक, कलेक्टर कार्यालय, राजेन्द्र गढवाल, सहायक ग्रेड-2, ,गरिमा जोशी, सहायक ग्रेड-3, कलेक्टर कार्यालय रहेंगी। अश्विन पंड्या, कम्प्यूटर ऑपरेटर सुदर्शन शर्मा, कार्यालय सहायक रहेंगे।
52 जिले 342 सेंटर : 1 लाख 18 हजार उम्मीदवार
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 को लेकर तैयारी पूरी है। 16 फरवरी रविवार को आयोग ने 52 जिलों में परीक्षा आयोजित की है, जिसमें 1 लाख 18 हजार अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। 342 केंद्रों में दो सत्र में पेपर रखे गए हैं। अकेले इंदौर जिले में 72 सरकारी निजी कॉलेज व स्कूलों को केंद्र बनाया है। आयोग ने परीक्षा से जुडी व्यवस्था केलिए बेहतर संचालन को लेकर सेवानिवृत आईएएस-आईएफएस, पूर्व न्यायाधीश सहित 22 पर्यवेक्षक बनाया है। अधिकारियों के मुताबिक केंद्रों पर निरीक्षण के लिए उड़नदस्ते भी बनाए हैं।
1 लाख 18 हजार आवेदन प्राप्त –
31 दिसंबर 2024 को आयोग ने परीक्षा को लेकर विज्ञापन निकाला। 18 विभागों में रिक्त 158 पद रखे हैं। परीक्षा के माध्यम से 10 एसडीएम, 22 उप पुलिस अधीक्षक, 10 अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, 65 बाल विकास परियोजना अधिकारी, 14 वित्त विभाग, 7 सहकारी निरीक्षक सहित पदों पर भर्ती की जाएंगी। आयोग ने सीटों का विभाजन कर दिया है। 38 अनारक्षित, 24 एससी, 48 एसटी, 35 ओबीसी और 13 ईडब्ल्यूएस के लिए सीटें आरक्षित हैं। 17 जनवरी तक आयोग को 1 लाख 18 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं।
दो सत्रों में परीक्षा आयोजित होगी-
पहला प्रश्न पत्र सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच सामान्य अध्ययन और दूसरा प्रश्न पत्र दोपहर 2.15 से 4.15 बजे के बीच सामान्य अभिरुचि परीक्षण का रखा है।
कम हुए हैं आवेदक-
पिछले साल से राज्य सेवा में कम पद निकाले जा रहे हैं। इस वजह से अभ्यर्थियों की संख्या लगातार घटती जा रही है। 2024 में 110 पद भर्तियां निकाली थी, जिसमें 1 लाख 84 हजार आवेदन आए थे।