अब तक के सभी रेकार्ड भोपाल समिट तोडेगा-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव- कालिदास अकादमी में आयोजित यूनाइटेड कॉन्शियस कॉन्क्लेव 2025 का शुभारंभ किया- रूद्र सागर पर बने 22 करोड लागत के 200 मीटर ब्रिज का भी लोकार्पण किया

दैनिक अवंतिका उज्जैन।   

शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर गृह नगर आए  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अनेक कार्यक्रमों में हिस्सेदारी की । दोपहर में कालिदास अकादमी परिसर में एक निजी संस्था के कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने रूद्र सागर पर बने 22 करोड लागत के 200 मीटर ब्रिज का भी लोकार्पण किया। कान्क्लेव के उपरांत मीडिया से बातचीत में उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर कहा कि अब तक के सभी निवेश सम्मेलनों के रिकार्ड भोपाल समिट तोडेगा। उन्होंने उज्जैन के विकास कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि भोपाल में आयोजित होने वाला यह ग्लोबल इन्वेस्टर समिट अब तक के सभी निवेश सम्मेलनों के रिकॉर्ड तोड़ेगा। उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि कई बड़े निवेशक मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में निवेश करने की इच्छा जता रहे हैं, जिनमें उज्जैन भी शामिल है।” इसके अलावा, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महाकाल वन परियोजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उज्जैन में भविष्य को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले का उल्लेख करते हुए कहा कि आगामी सिंहस्थ महापर्व के लिए ऐसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जिससे श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के मेले का आनंद ले सकें।

 

कॉन्क्लेव का शुभारंभ-

उज्जैन कालिदास अकादमी में आयोजित यूनाइटेड कॉन्शियस कॉन्क्लेव 2025 का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्जवलन करते हुए किया। मुख्यमंत्री यादव ने शुभारंभ अवसर पर भगवान श्री महाकाल की आध्यात्मिक नगरी में विश्व के 22 देशों से यूनाइटेड कॉन्शियस कॉन्क्लेव (यूसीसी) में सनातन संस्कृति दर्शन पर चिंतन के लिए पधारे प्रतिनिधियों का स्वागत किया। सीएम यादव ने कहा कि यूसीसी का एकात्म चेतना का भाव अद्भुत है और आज के युद्ध के दौर में विश्व शांति की ओर अग्रसर करती है। एकात्म चेतना हम सभी को एक सूत्र में पिरोती है। भारत एवं भारतीय संस्कृति ने संपूर्ण विश्व को उसके कठिन समय में मार्गदर्शन प्रदान किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के साथ विश्व के सर्वमान्य नेता हैं। प्रधानमंत्री मोदी यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में विश्व को युद्ध से बचाने वाले सनातन के मानवीय मूल्यों और भगवान बुद्ध के विचारों को विश्व पटल पर स्थापित कर रहे हैं। युद्ध, आतंकवाद और अन्य खतरों के बीच बिखरते विश्व में सनातन संस्कृति के मूल्यों से एकता और विश्व बंधुत्व को बढ़ावा देने का यूसीसी का यह प्रयास सराहनीय है।

Author: Dainik Awantika