महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में चूक, शराब की बोतल लेकर युवक मंदिर के अंदर विश्राम धाम तक पहुंचा, सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल

दैनिक अवंतिका उज्जैन।   
 शनिवार को महाकालेश्वर मंदिर में एक युवक शराब की बोतल लेकर मंदिर परिसर के अंदर विश्राम धाम तक पहुंच गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा श्रद्धालु स्वयं को  पांडे निवासी नर्मदापुरम होशंगाबाद का रहने वाला बता रहा है। उसकी जेब में शराब की बोतल रखी है जिसे वह काल भैरव को चढ़ाने के लिए आया था तथा वीडियो में वह शराब की बोतल जब से निकलते हुए भी दिखाई दे रहा है। उसने यह भी बताया कि उसकी मंदिर के प्रवेश द्वार पर किसी भी सुरक्षाकर्मी ने तलाशी नहीं ली। मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए क्रिस्टल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही पुलिस कर्मी व होमगार्ड के जवान भी तैनात रहते हैं। लेकिन इतने कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बावजूद भी आखिर युवक कैसे शराब की बोतल जेब में रखकर मंदिर परिसर के विश्राम धाम तक पहुंच गया? जबकि मंदिर समिति महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती है उसके बाद भी यहां की सुरक्षा व्यवस्था नहीं सुधार पा रही है। इधर मंदिर समिति के सुरक्षा प्रभारी अनुराग चौबे का कहना है कि मंदिर के अंदर प्रवेश द्वार पर सभी की तलाशी की जाती है। तथा मंदिर के अंदर जेब में शराब की बोतल लेकर श्रद्धालु कैसे मंदिर परिसर तक पहुंच गया है इसकी जांच करवाई जाएगी तथा घटना में दोषी पाए जाने वाले सुरक्षाकर्मी पर कार्रवाई होगी।

Author: Dainik Awantika