इटारसी में कार पलटने से दो महिलाओं की मौत, भोपाल से निधन के तीसरे कार्यक्रम में जा रहे थे

इटारसी। इटारसी के गोंची तरोंदा स्थित राजपूत ढाबा के पास भोपाल से टिमरनी की ओर जा रही एक कार पलट गई। कार के गड्ढे में गिरने के बाद अनियंत्रित होकर पलटने से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दंपती घायल हो गया। पथरोटा पुलिस ने बताया कि कार मोहन बागड़े चला रहे थे। दुर्घटना में कार में पीछे बैठी वैशाली दीघे और दीपशिखा त्रिवेदी की मौत हो गई। कार में सवार मोहन बागड़े और उनकी पत्नी निशा बागड़े को मामूली चोटें आईं। मोहन के सिर में हल्की चोट लगी है।

मृतकों की पहचान भोपाल निवासी वैशाली धीगे (55) पति पराग धीगे) और दीपशिखा त्रिवेदी (50) पति अनिल त्रिवेदी के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए इटारसी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। मोहन बागड़े ने बताया कि गाड़ी अचानक गड्ढे में जाने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई थी भोपाल से कार से चार लोग टिमरनी शिल्पा तिवारी के पति सुधीर तिवारी की मृत्यु के आज तीसरे के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। सुधीर तिवारी का कुछ दिन पहले टिमरनी में निधन हो गया था।

Author: Dainik Awantika