पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का 27 किलो सोना, 1116 किलो चांदी अब सरकार की

बेंगलूरु तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की जब्त संपत्तियां कर्नाटक प्रशासन ने तमिलनाडु सरकार को सौंप दीं। बेंगलूरु की एक अदालत के आदेश के बाद यह आधिकारिक हस्तांतरण हुआ। कानूनी कार्यवाही के दौरान जब्त की गई इन संपत्तियों में सोने की तलवार, सोने का मुकुट, मोर आकृति वाली करधनी, मूर्तियों सहित 27.5 किलो सोना, 1116 किलो चांदी और 1,526 एकड़ भूमि के दस्तावेज शामिल हैं। यह संपत्तियां अब तक कर्नाटक विधानसभा (विधान सौधा) के खजाने में सुरक्षित थीं। विशेष अदालत ने जुलाई 2023 में जयललिता के भतीजे और भतीजी जे. दीपक और जे. दीपा के उत्तराधिकार दावे को खारिज करते हुए फैसला सुनाया था कि संपत्तियां भ्रष्टाचार मामले में जब्त की गई थीं और अब तमिलनाडु सरकार की संपत्ति होंगी। बाद में 13 जनवरी 2025 को कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी उनकी याचिका खारिज कर दी, जिसे उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। हाल में सुप्रीम कोर्ट ने भी याचिका को खारिज कर दिया।

Author: Dainik Awantika