मल्टियों के चेम्बर की सफाई भी नहीं होती, जिसकी वजह से गन्दा पानी रोड पर आ रहा, रहवासी बदबू से परेशान
ब्रह्मास्त्र उज्जैन
जहां प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत का सपना देख रहे हैं, वहीं अधिकारी निगम कर्मचारी उनके सपनों की धज्जहियां उड़ा रहे हैं। जी हां आपको बता दें कि उज्जैन शहर में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान दिए गए थे, इस योजना के 1,10,000 में गरीबों को मलटी में फ्लैट दिए गए थे। यह मल्टी नीलगंगा थाने के पास राजीव रत्न कालोनी में है, पर यहां पर सुविधा के नाम पर कुछ नहीं हैं। चारों और गंदगी फैली हुई है। यहां के रहवासियों का कहना है कि यहां कचरा गाड़ी भी नहीं आती जो गाड़ी आती है, वह नाले के पास उलटा कचरा खाली करने आती है। यह तक कि नाले की सफाई हुए सालों हो गये हैं और माल्टियों के चेम्बर की सफाई भी नहीं होती जिसकी वजह से गन्दा पानी रोड पर आ रहा है। यहां पर शिव मंदिर भी है पर पूजा करने के लिए इसी गन्दगी में से होकर जाना पड़ता है।