लोधा समाज के सम्मेलन में सीएम मोहन यादव बोले- कांग्रेस अपने बड़ों की इज्जत नहीं करती

भोपाल। सीएम मोहन यादव ने कहा- हमारे मित्र और विरोधियों ने पता नहीं क्या बोल-बोल कर समाज में अपनी इज्जत को खुद गिरा दिया है। पता नहीं, वो किस मिट्टी के बने हैं। वो ऐसा झूठ बोलते हैं कि उन्हें ही नहीं पता कि, क्यों बोलते हैं, किस लिए बोलते हैं। रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल में आयोजित लोधा (लववंशी) क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इसके साथ ही 25 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। इस दौरान डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, कांग्रेसी कहते हैं कि, वे ओबीसी समाज के लिए काम कर रहे हैं। अरे भैया तुम्हारे परदादा नेहरू ने ही जनगणना रुकवाई थी। ये पाप तुम्हारे सिर पर है। दूसरों को दोष क्यों दे रहे हो। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में और भाजपा ने ओबीसी वर्ग को हक देने का लगातार काम किया है। पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के संवैधानिक मान्यता को आजादी के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दी है।

Author: Dainik Awantika