दैनिक अवंतिका उज्जैन।
गुजरात से आई महिला भक्त ने रविवार को उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर अपनी वर्षगांठ के अवसर पर सोने का आकर्षक मुकुट अर्पित किया।
दाहोद की रहने वाली पायल सोनी ने यह मुकुट बाबा महाकाल के श्री चरणों में भेंट किया। मुकुट 29.060 ग्राम सोने से बना है। बाजार में वर्तमान कीमत के अनुसार उक्त मुकुट 2.50 लाख रुपए से अधिक का है। मंदिर समिति के सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी ने पूजन के पश्चात महिला भक्त से मुकुट प्राप्त कर उनका सम्मान किया।