भोपाल। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) में शामिल होने भोपाल आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी नेताओं और विधायकों के साथ बैठक करेंगे। रविवार को मुख्यमंत्री निवास में सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने बैठक की। जिसमें बैठक का स्थान तय करने को लेकर डिस्कशन हुआ है।
पीएम मोदी बागेश्वर धाम से 23 फरवरी की शाम को भोपाल पहुंचेंगे। वे राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। ऐसे में राजभवन के सामने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मीटिंग का प्लान है। हालांकि, इस बात पर भी चर्चा हुई है कि प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक कराई जाए। दोनों जगहों के प्रस्ताव पीएमओ भेजे गए हैं। अब पीएमओ से अंतिम मंजूरी के बाद बैठक और स्थान तय हो जाएगा। साथ ही बीजेपी के किन-किन विधायकों और नेताओं के साथ प्रधानमंत्री की चर्चा होगी, इसकी लिस्ट आज-कल में फाइनल करके प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी जाएगी। भोपाल में 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) की तैयारियों में सीएम डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पूरा प्रशासन और मंत्री विधायक, बीजेपी के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। इस समिट के चलते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव टल गया है। अब जीआईएस के बाद ही बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा।