महेश्वर की मोनालिसा पहुंची केरल, ज्वैलरी इवेंट में शामिल हुईं

महेश्वर। महेश्वर की मोनालिसा प्रयागराज महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचकर इंटरनेट सेंसेशन बनी थी। उनकी कजरारी आंखों और आकर्षक व्यक्तित्व ने उन्हें महाकुंभ 2025 में पहचान दिलाई। अब उनका नया अवतार सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह पिंक सूट और पर्ल ज्वैलरी में नजर आ रही हैं। सात सितारा होटलों में ठहरने वाली मोनालिसा की लाइफस्टाइल में आया यह बदलाव लोगों को हैरान कर रहा है। हाल ही में मोनालिसा केरल में एक ज्वैलरी इवेंट में शामिल होने पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने और मिलने के लिए पहुंचे। डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ पहली बार उन्होंने हवाई यात्रा की। उनके परिवार के सदस्य उन्हें एयरपोर्ट तक छोड़ने आए।

Author: Dainik Awantika