इंदौर। ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की मध्यप्रदेश इकाई द्वारा प्रदेश के नगर निगम महापौरों का सम्मेलन 17 फरवरी को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन की अध्यक्षता मेयर पुष्यमित्र भार्गव करेंगे। इससे पहले, सोमवार सुबह 7 बजे सभी महापौर ने इंदौर में योग-प्राणायाम के साथ दिन की शुरुआत की। सभी महापौर पंचकुइयां स्थित श्रीराम मंदिर रामघाट पर सूखे नाले में योगमित्र अभियान के तहत इकट्ठा हुए। सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल, संत रामगोपाल महाराज, एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ल, स्थानीय पार्षद संध्या यादव, पार्षद भारत रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में योग मित्र सम्मिलित हुए। मध्यप्रदेश महापौर परिषद अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि कार्यक्रम में राउंड टेबल बैठक होगी। शाम 4 बजे ट्रेंचिंग ग्राउंड देवगुराड़िया का दौरा, शाम 5 से 6 बजे तक 56 दुकान और विश्राम बाग का दौरा निर्धारित है।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ऑनलाइन जुड़ेंगे। वहीं अखिल भारतीय महापौर परिषद अध्यक्ष माधुरी पटेल और राज्यमंत्री प्रतिभा बागरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। इस अवसर पर भोपाल की महापौर मालती राज, देवास की गीता अग्रवाल, छिंदवाड़ा के विक्रमसिंह अहाके, जबलपुर के जगत बहादुर, कटनी की प्रीति सूरी, खंडवा की अमृता यादव, ग्वालियर की शोभा सिकरवार, रतलाम के प्रहलाद पटेल, रीवा के अजय मिश्रा, सागर की संगीता तिवारी, उज्जैन के मुकेश टटवाल और सिंगरौली की रानी अग्रवाल सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।