कैलिफोर्निया के भक्त ने महाकाल में सीपीयू व प्रिंटर भेंट किया

दैनिक अवंतिका उज्जैन।   केलिफोर्निया अमेरिका से उज्जैन आए साईं फाउंडेशन के अध्यक्ष  नरेंद्रनाथ रेड्डी ने सोमवार को परिवार के साथ महाकाल दर्शन किए। उन्होंने यहां महाकाल लोक का भ्रमण भी किया। रेड्डी यहां मन्दिर समिति की व्यवस्थाओं से इतने खुश हुए कि उन्होंने मन्दिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी से कुछ सामग्री भेंट करने का अनुरोध किया। श्री तिवारी की प्रेरणा से उन्होंने समिति के कार्यालय हेतु उच्च गुणवत्ता का एक सीपीयू व एक प्रिंटर भेंट किया। 

Author: Dainik Awantika