गुम मोबाइल मिलते ही चेहरे पर आई मुस्कान
गुम मोबाइल मिलते ही चेहरे पर आई मुस्कान
– पुलिस ने खोज निकाले 119 फोन
उज्जैन। एक बार फिर पुलिस विभाग में साइबर सेल टीम की मदद से गुम हुए लोगों के 119 मोबाइल खोजने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉन्फ्रेंस हॉल में मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराने वालों को बुलाकर उन्हें मोबाइल फोन दिए गए। महीनों बाद मोबाइल मिलते लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।एसएससी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा लोगों के बाजार में गुम होने वाले मोबाइल को खोजने का अभियान आईटी सेल टीम की मदद से चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से एक बार फिर पुलिस ने 119 मोबाइल खोज निकाले। जिनकी कीमत 11 लाख 90 हजार से अधिक की है। मोबाइल मिलने पर धारकों को बुलाकर सम्मान लौटाए जा रहे हैं। पुलिस कंट्रोल रूम प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में आज दोपहर लोगों को उनके मोबाइल दिए गए। महीनों बाद हजारों रुपए कीमत का मोबाइल वापस मिलने पर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी। उन्होंने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। एसएसपी के अनुसार वर्ष 2021 में 222 मोबाइल पुलिस ने खोज कर धारकों को लौट आए थे। अब तक आईटी सेल की टीम 33 लाख 34 हजार से अधिक कीमत के मोबाइल तलाश चुकी है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मोबाइल गुम हो जाते हैं वह संबंधित थाना क्षेत्र में शिकायती आवेदन देखकर उसकी छाया प्रति आईटी सेल में जमा करा सकता है। टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य से मोबाइल तलाशने के प्रयास शुरू कर देती है। टीम को मोबाइल तलाशने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है