धूल के उड़ रहे हैं गुबार स्टेशन वासी हो रहे बीमार

रुनिजा। विगत कुछ माह पूर्व से रुनीजा रेल्वे स्टेशन पर (रा-मटेरियल) कच्चा नालअनलोडिंग होने का कार्य प्रारंभ हुआ है तब से लगाकर आधूल के उड़ रहे हैं गुबार स्टेशन वासी हो रहे बीमारज तक रेल्वे स्टेशन के निवासी, दुकानदार सभी धूल मिट्टी से काफी परेशान है। उक्त स्टेशन पर बदनावर स्थित वंडर सीमेंट की फैक्ट्री का कच्चा माल यहां खाली होता है और यहां से ट्रकों में लोड (भरकर) होकर बदनावर फैक्ट्री तक जाता है। रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम व्यवस्थित नहीं बनने तथा प्लेटफार्म भी नहीं होने से जब जब यहां सीमेंट का कच्चा माल खाली होता है चारों ओर धुंवा उठ रहा है। उक्त धुवे से रुनीजा निवासी बीमार हो रहे हैं। यह जानकारी देते हुए व्यापारी गोविंद , नागर, प्रताप सिंह ,कमल दास बैरागी, निजाम पटेल आदि ने बताया कि जब जब भी वंडर सीमेंट का कच्चा माल खाली होता है। भयंकर धूल मिट्टी उड़ती है जिससे कई लोगों को एलर्जी होने के कारण बीमार हो रहे हैं तथा घरों व दुकान दुकानों में एक इंच से भी अधिक धूल की परत जम जाती है। यह परत खाद्य सामग्री आदि में जमती है। और जिससे खाने के साथ से हमारे शरीर में पहुंच रही है और काफी नुकसान पहुंचा रही है । शरीर मे खुजली चलना, छींके आना आदि बुमारी हो रही है। इस संदर्भ में स्टेशन वासियों ने रेल्वे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो से मांग की है जब तक व्यवस्थित शेड नहीं बन जाए या अन्यत्र गई व्यवस्था नहीं हो जाए तब तक रुनिजा में माल खाली करने पर रोक लगाई जाए।

 

You may have missed