ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने ली हाईलेवल कमेटी की मीटिंग, अफसरों ने दी तैयारियों की प्रोग्रेस रिपोर्ट

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर बनाई गई हाई-लेवल कमेटी की बैठक ली। बैठक में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल समेत मुख्य सचिव और प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। इस बैठक में सीएम यादव ने समिट की व्यवस्था संबंधी कार्य अलग-अलग पदाधिकारियों को सौंपने और इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही न होने देने के निर्देश दिए। बैठक में अफसरों ने कमेटी के समक्ष तैयारियों की जानकारी भी दी। इसमें बताया गया कि देश-विदेश से आ रहे उद्योगपतियों और उनके सहयोगियों के ठहरने के लिए टेंट सिटी, होटलों और अन्य स्थानों पर किस तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही, भोपाल और आसपास के इलाकों में विजिट के इच्छुक उद्योगपतियों को किसके माध्यम से विजिट कराया जाएगा, इस पर भी बैठक में चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे दो दिवसीय जीआईएस का शुभारंभ कर मध्यप्रदेश की सभी नवीनतम औद्योगिक नीतियों की लॉन्चिंग भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जीआईएस परिसर में स्थापित किए जाने वाले एमपी एक्सपीरियंस जोन का अवलोकन भी करेंगे। इस जोन में इमर्सिव डिजिटल वॉक थ्रू के रूप में मध्यप्रदेश की विरासत, अब तक की प्रगति और भावी आकांक्षाओं का समन्वित संयोजन एवं प्रदर्शन किया जाएगा।

Author: Dainik Awantika