बैतूल। सारणी-परासिया स्टेट हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। घोड़ाडोंगरी तहसील के खैरवानी गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में शोभापुर कॉलोनी के दो युवक दीपांशु पटाहे (24) और सुमित बिसोने (27) की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा युवक शानिराम धुर्वे घायल हो गया। उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के एएसआई संत कुमार परतेती ने बताया कि तीनों युवक छिंदवाड़ा से दवाई लेकर देर रात अपने घर शोभापुर कॉलोनी लौट रहे थे। मृतक सुमित सब्जी बेचने का काम करता था। वह लकवा की दवा लेने जुन्नारदेव गए थे। मंगलवार सुबह 11 बजे दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।