इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार इंदौर और उज्जैन के बीच एक नया औद्योगिक कॉरिडोर डेवलप करने जा रही है। इसमें पीथमपुर, देवास, उज्जैन, मक्सी और नागदा को शामिल किया जाएगा। सीएम डॉ. यादव ने मंगलवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में उद्योगपतियों और निवेशकों से चर्चा की। उन्होंने सभी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए न्योता दिया। सीएम ने कहा कि हम निवेशकों को कई रियायतें दे रहे हैं। सीएम ने कहा कि- इन्वेस्टर समिट सिर्फ एक औपचारिकता नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसका वास्तविक प्रभाव निवेश और उद्योगों की बढ़ती संख्या के रूप में दिखना चाहिए। सरकार केवल बड़े उद्योगों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रही, बल्कि छोटे और मध्यम स्तर के उद्योगों को भी प्रोत्साहित कर रही है।
उन्होंने कहा कि अगर कोई छोटा निवेशक सेंधवा या अलीराजपुर जैसे पिछड़े क्षेत्रों में उद्योग लगाना चाहता है तो उसे भी सरकार की तरफ से विशेष लाभ मिलेगा। राज्य सरकार ने 10 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश पर प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया है, लेकिन छोटे निवेशकों के लिए भी 2.5 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश पर विशेष सुविधाएं दी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश पहला राज्य है जिसने एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की है। इसके तहत गंभीर मरीजों को समय पर उन्नत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा हवाई सेवाओं का उपयोग किया जा रहा है। सरकार अंतरराष्ट्रीय एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्रति फ्लाइट 7.5 लाख रुपए की सब्सिडी दे रही है, जिससे नई एयरलाइंस मध्य प्रदेश से अपनी सेवाएं शुरू कर सकें। यह कदम राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और व्यापारिक गतिविधियों को सुगम बनाने में मदद करेगा।