जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के वार्ड नंबर 79 में 10 करोड़ की लागत से नगर निगम हाईटेक गौ-शाला का निर्माण कर रहा है। इसका भूमिपूजन करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव आज दोपहर 2:10 बजे भोपाल से राजकीय विमान द्वारा डुमना एयरपोर्ट, जबलपुर आएंगे। गौ-शाला करीब 53 एकड़ में आकार लेगी। इस गौ-शाला के बनने के बाद सड़क पर घूम रहे गोवंश को आश्रय मिलेगा। भूमिपूजन के दौरान सीएम के साथ राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, कलेक्टर दीपक सक्सेना, नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव, महापौर जगत बहादुर अन्नू सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहेंगे। गौ-शाला का भूमिपूजन करने के लिए मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे हेलिकॉप्टर से उमरिया गांव पहुंचेगें। यहां पर एक विशाल मंच बनाया गया है। मंच पर नेताओं के अलावा साधु-संत भी बैठेंगे। उमरिया के कार्यक्रम के बाद सीएम मोहन यादव हेलिकॉप्टर से गोकलपुर पहुंचेंगे, जहां वो रांझी में बने खेल परिसर का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गोकलपुर से सड़क के रास्ते शहीद स्मारक जाएंगे। जहां पर केंद्रीय बजट पर प्रबुद्धजनों के साथ परिचर्चा में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी मौजूद रहेंगे।