अनूपपुर। अनूपपुर के वेंकटनगर में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर बुधवार सुबह खैरझीटी के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से रायपुर से प्रयागराज जा रही महेंद्र ट्रेवल्स की बस टकरा गई। टक्कर में बस के कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। 23 यात्री मामूली घायल हुए हैं, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ। बस का नंबर सीजी 19 एफ 0297 है। दुर्घटना के बाद मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही जैतहरी थाना और छत्तीसगढ़ के गौरेला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर ले जाया गया। पुलिस यातायात को सुचारू करने में जुटी हुई है। वहीं हादसे में संतोष कुमार गुप्ता की मौत हो गई है। जो सुपेला रमन भाटा भिलाई, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ का रहने वाला था।