खंडवा। खंडवा के मूंदी थाना क्षेत्र के मूंदी-सनावद हाईवे पर अजनाल नदी की पुलिया के पास मंगलवार रात सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई। बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रैक्टर में जा घुसी, जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक सुदामा (35) पिता सरदार निवासी ग्राम भगवानपुरा अपने जीजा तुलसीराम (25) पिता रूपसिंह निवासी ग्राम मोजवाड़ी के साथ मूंदी से गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे ग्राम जलवा बुजुर्ग के पास अजनाल नदी की पुलिया पर पहुंचे, बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर में घुस गई। ट्रैक्टर के पहिए की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक मूंदी में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे का समय रात करीब साढ़े 8 बजे का है। भगवानपुरा फाटे से पहले ही दोनों दुर्घटना का शिकार हो गए। मूंदी थाना के एएसआई मनोज सोनी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों के शव बरामद किए गए। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है।