महाकाल मंदिर में 9 ओर प्रशासनिक अफसर भेजे, महाशिवरात्रि की व्यवस्था संभालेंगे, आईएएस प्रशासक के साथ दो डिप्टी कलेक्टर सहित अफसर की टीम तैनात

 

ब्रह्मास्त्र उज्जैन।

महाकाल मंदिर में आईएएस प्रशासक आने के बाद अब दो डिप्टी कलेक्टर सहित कई अफसर नियुक्त किए गए है। इन अफसरों को मंदिर की व्यवस्था में सुधार के लिए शासन, प्रशासन ने भेजा है। वहीं आगामी दिनों में महाशिवरात्रि जैसा बड़ा पर्व भी आ रहा है। इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन कराना और भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी इन अफसरों को दी गई है। 

यह भी कहा जा रहा है कि अब इन अफसरों को त्योहार के बाद भी नहीं हटाया जाएगा। इन्हें लंबे समय तक यहां रखने के ऊपर से ही आदेश दिए गए है। मंदिर में कुछ दिन पहले ही आईएएस अफसर प्रथम कौशिक को प्रशासक की जिम्मेदारी भी राज्य शासन ने ही दी है। मंदिर में पिछले कुछ समय से बिगड़ती व्यवस्था में सुधार के लिए यह नियुक्तियां की जा रही है। इतना ही नहीं दो डिप्टी कलेक्टर के साथ दो नायब तहसीलदार और 5 अन्य अधिकारियों को भी मंदिर में भेजा जा रहा है।कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है तथा अफसरों ने अपना काम भी संभाल लिया है। 

ये अफसर आए, इनके साथ मंदिर के कर्मचारियों की टीम भी समिति ने तैनात की

मंदिर में अब प्रशासक कौशिक के निर्देशन में दो डिप्टी कलेक्टर सिम्मी यादव व एस एन सोनी के साथ नायब तहसीलदार हिमांशु कारपेंटर, आशीष पालवड़िया, परियोजना अधिकारी अरुण शर्मा, एडीपीसी गिरीश तिवारी, एटीओ एलएन मकवाना, उपयंत्री एसके पांडे, देवेंद्र परमार की टीम प्रशासनिक व्यवस्था संभालेगी। इन सभी अफसरों ने आदेश जारी होते ही मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और परिसर का भ्रमण कर व्यवस्था के बारे में समझा। मंदिर समिति ने इन अफसर के साथ कर्मचारियों को भी तैनात करने के आदेश जारी कर दिए तथा सभी को विभाग भी बांटे गए हैं।

कलेक्टर  बोले – मंदिर में भीड़ प्रबंधन जरूरी 

कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा कि महाकाल लोक बनने के बाद से मंदिर में लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ रही है। इसके चलते मंदिर की व्यवस्थाओं को और अधिक मजबूत करने के लिए राज्य शासन ने नए अफसरों की पूरी टीम भेजी है। ये लोग मंदिर में इंजीनियरिंग से लेकर सुरक्षा आदि तमाम व्यवस्थाओं पर काम करेंगे। 

Author: Dainik Awantika