यूपी में 8 लाख करोड़ का बजट पेश, योगी सरकार छात्राओं को देगी फ्री स्कूटी, 92 हजार नई नौकरी भी

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने गुरुवार को 2025-26 का 8 लाख करोड़ का बजट पेश किया। इसमें 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियां दिखीं। योगी ने बजट ‘सनातन को समर्पित’ बताया। विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है। अब उन्हें 16 हजार की जगह न्यूनतम मानदेय 20 हजार रुपए दिया जाएगा। प्रदेश में इस समय करीब 9 लाख आउटसोर्सिंग कर्मचारी हैं। लखनऊ में अक यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी बनाई जाएगी।
वित्र मंत्री ने सदन में 5 बड़ी घोषणाएं कीं। इनमें मध्यप्रदेश-राजस्थान की तर्ज पर 12वीं के रिजल्ट में अच्छे नंबर लाने वाली प्रतिभाशाली छात्राओं को फ्री में स्कूटी मिलेगी। इसमें यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई को भी शामिल किया जाएगा। किसानों को छुट्टा मवेशियों से राहत दिलाई जाएगी। मवेशियों के लिए रख-रखाव के लिए 2 हजार करोड़ का बजट दिया। बड़े गोवंश संरक्षण केंद्र बनाए जाएंगे। मवेशियों की टैगिंग की जाएगी। प्रदेश में 4 नए एक्सप्रेस-वे बनाए जाएंगे। आगरा एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए नया एक्सप्रेस-वे बनेगा। बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेस-वे, विंध्य एक्सप्रेस-वे के अलावा गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तार होगा। मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ का बजट दिया गया है। मिजार्पुर के त्रिकोणीय क्षेत्र में मां विंध्यवासिनी मंदिर, मां अष्टभुजा मंदिर, मां काली खोह मंदिर की परिक्रमा पथ को विकसित किया जाएगा। सीतापुर के नेमिषारण्य में वेद विज्ञान केंद्र बनेगा। युवाओं को ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा। प्रतियोगी छात्रों को घर के पास ही कोचिंग सुविधा मिले, इसके लिए सभी जिलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग खोली जाएंगी। हर साल 1 लाख नए छोटे उद्यमों की स्थापना की जाएगी।

Author: Dainik Awantika