ग्वालियर। शील नगर स्थित राधा-कृष्ण मैरिज गार्डन में शादी समारोह के दौरान दो महिलाएं मेहमान बनकर आईं और 14 तौला सोने के गहने चोरी कर फरार हो गईं। यह घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की है, जब बारात का स्वागत हो रहा था। इसी दौरान महिलाओं ने दूल्हे के फूफा के बैग से गहनों का पॉली बैग निकाल लिया। चोरी गए गहनों की अनुमानित कीमत 11 लाख रुपए बताई जा रही है।
ग्वालियर निवासी शशि राजपूत की बेटी शालू की शादी 19 फरवरी को हो रही थी। बारात दतिया के थरेट से आई थी और दूल्हा बृजबिहारी धाकड़ घोड़ी पर सवार होकर रात 11 बजे मैरिज गार्डन पहुंचा। इस दौरान बारात का स्वागत चल रहा था। दूल्हे के फूफा मोहनलाल ने बहू के लिए चढ़ावे के 14 तौला सोने के गहने बैग में सुरक्षित रखे थे। जब शादी की रस्में चल रही थीं, तभी अचानक मोहनलाल ने बैग खोला तो गहनों का पॉली बैग गायब मिला। पहले शादी समारोह में ही गहनों की तलाश की गई, लेकिन जब पर्स नहीं मिला तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही गोला का मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दो संदिग्ध महिलाएं गहनों से भरा बैग निकालते हुए नजर आईं। पुलिस अब उनकी तलाश में जुट गई है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।