देर रात मंत्री सिलावट के बेटे के विवाह में शामिल हुए सीएम डॉ. मोहन यादव

सीहोर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार रात अल्प प्रवास पर सीहोर पहुंचे। वे रात 11:45 बजे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के बेटे बंकिम और बैरसिया विधायक विष्णु खत्री की बेटी वसुधा के विवाह समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। उन्होंने वर-वधु को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अचानक आगमन से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में खुशी का माहौल देखा गया।

Author: Dainik Awantika