केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान के बड़े बेटे की शादी 6 मार्च को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में, भोपाल-दिल्ली में होंगे रिसेप्शन

जोधपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान के बड़े बेटे की शादी 6 मार्च को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में होगी। शादी समारोह में उद्योग जगत से लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से जुड़े दिग्गज शामिल होंगे। शादी में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी एजेंसियां सक्रिय मोड में है। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई वीवीआईपी के शामिल होने की संभावना है। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे कुणाल और कार्तिकेय हैं। छोटे बेटे कुणाल की शादी भी 7 दिन पहले भोपाल में हुई थी। बड़े बेटे की कार्तिकेय की शादी परिवार ने जोधपुर में करना फाइनल किया था। इसके लिए शिवराज सिंह चौहान परिवार सहित दिसंबर के आखिर में जोधपुर आए थे। कार्तिकेय सिंह की शादी जोधपुर में 6 मार्च को होगी। इसके बाद 12 मार्च को भोपाल में रिसेप्शन होगा। 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड में भी रिसेप्शन होगा। रिसेप्शन में पीएम मोदी सहित देश-विदेश के वरिष्ठ राजनेता शामिल होंगे।

Author: Dainik Awantika