ब्रह्मास्त्र दमोह
नोहलेश्वर महोत्सव से लौट रहे तीन बाइक सवार युवक सड़क पर खड़ी बिना संकेतक वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइक सवार तीन युवक शुक्रवार रात सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर घायलों को जबलपुर रेफर किया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह तीनों युवक नोहलेश्वर महोत्सव कार्यक्रम से घर लौट रहे थे और बीच रस्ते में यह हादसा हो गया। वहीं, इस घटना के बाद अभाना गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार अभाना निवासी यह तीनों युवक सचेंद्र जैन पिता रविचंद्र जैन 22, लोकेश पिता लाला रेकवार 21 और सचेंद्र पिता मनोज 21 शुक्रवार रात नोहुलेश्वर महोत्सव का कार्यक्रम देखकर बाइक से नोहटा से अपने घर अभाना लौट रहे थे।
इसी दौरान अंधेरे में बिना किसी संकेतक के सड़क पर खड़ी ट्रेक्टर ट्राली से बाइक सवार युवक टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सिर में गंभीर चोट तथा अधिक खून बहने के चलते जिला अस्पताल से देर रात जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान सचेंद्र जैन पिता रविचंद्र जैन 22 वर्ष की मौत हो गई और बाकी दो घायलों का इलाज चल रहा है। नोहटा थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।