एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने मां गंगा की पूजा-अर्चना कर संगम में लगाई डुबकी

प्रयागराज। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया परिवार के साथ महाकुंभ में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद मां गंगा की पूजा-अर्चना की। वहीं इससे पहले तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘ओडेला 2’ का टीचर शनिवार को महाकुंभ में लॉन्च हुआ। तमन्ना और फिल्म की पूरी टीम महाकुंभ पहुंची। फिल्म में तमन्ना रौद्र रूप में दिख रही हैं। तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर ‘ओडेला 2’ के टीजर जारी होने की सूचना दी है। उन्होंने लिखा- जब शैतान वापस आता है, तो दैवीय शक्ति अपनी भूमि और अपनी विरासत की रक्षा के लिए आगे आती है’। साथ ही लिखा है कि फिल्म जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि, रिलीज डेट का जिक्र नहीं किया गया है। जल्द ही तमन्ना भाटिया सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म जेलर में नजर आएंगी। फिल्म में तमन्ना रजनीकांत के साथ कावाला गाने पर डांस करती दिखेंगी। बीते दिन तमन्ना ने सोशल मीडिया पर फिल्म के गाने कावाला पर डांस करते हुए वीडियो शेयर भी की थी।

Author: Dainik Awantika