पीएम मोदी रविवार को बागेश्वर धाम पहुंचकर कैंसर अस्पताल की रखेंगे नींव, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

छतरपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बागेश्वर धाम आएंगे। यहां वे बालाजी की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे धाम में बनने वाले बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट आॅफ रिसर्च सेंटर का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि 23 फरवरी को बुंदेलखंड में एक नया इतिहास रचा जाएगा। अब यहां से भजन, भोजन और जीवन तीनों मिलेगा। पीएम मोदी यहां करीब एक घंटे रूकेंगे। वे जनता को संबोधित भी करेंगे। जनसभा के लिए विशाल डोम बनाया गया है। सभा के बाद वह भोपाल रवाना हो जाएंगे। एसपी अगम जैन ने बताया कि सुरक्षा में 2500 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। भोपाल से भी अतिरिक्त फोर्स बुलाया गया है।

Author: Dainik Awantika