लाइट एंड साउंड के जरिए 24 मिनट का शो होगा
लाइट एंड साउंड का यह शो कुल 24 मिनट का रहेगा। आगे इसका समय घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है। शो में तीन तरह की लाइट होगी। जिसमे 8 मूविंग हेड, 30 पिक्सी लाइट और 20 पैटर्न लाइट रहेंगी। श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल के विहंगम दर्शन का अनुभव कराने के लिए 30 x 7.5 मीटर की बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही है। साउंड तेज होने के बाद भी साफ सुनाई देगा। इसमें लगने वाले सभी उपकरण हाइटेक रहेंगे।
म्यूजिकल फाउंटेन के पानी में दिखेगी इमेज
रूद्र सागर में म्यूजिकल फाउंटेन इंस्टॉल किया जा रहा है। इसमें वाटर स्क्रीन होगी जिसमें पानी की बौछार पीछे से आएगी और उसी में भगवान शिव से जुड़ी इमेजेस दिखने के साथ कहानी और संगीत सुनाई देगा। इसमें शिव तांडव, शिव स्तुति और महाकाल की गाथा रहेगी। रुद्रसागर में तीन स्क्रीन लगाई जा रही है। कुल 5 वेंडर सहित 40 लोग लाइट एंड साउंड और म्यूजिकल फाउंटेन इंस्टॉल करने का काम कर रहे हैं।