पायली में तालाब निर्माण का विधायक व कलेक्टर ने किया भूमिपूजन

सुसनेर। सोमवार को सुसनेर करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पायली में त्रिवेणी संगम के तट पर अमृत सरोवर योजना के तहत 36 लाख रुपये की लागत से बनाए जाने वाले तालाब का क्षेत्रिय विधायक राणा विक्रम सिंह व जिला कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा ने भूमिपूजन किया। इस तालाब में एकत्रित होने वाले पानी का उपयोग मछली पालन, जल संरक्षण, सिंगाढा उत्पाद व किसानों के खेतो में सिंचाई के लिए लिया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सजन सिंह कलारिया, मंडल महामंत्री पवन शर्मा,राणा प्रथमपाल सिंह,डॉ सौरभ जैन, अंशुल जैन,कृष्णचंद पाटीदार,शिवसिंह बगडावत, विक्रम जाट, राधेश्याम बोहरा, बाबूलाल यादव सहित बड़ी सँख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण व प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारीगण मोजूद रहे।