भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 119वें एपिसोड में स्पेस सेक्टर और नारी शक्ति का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने खेलो इंडिया पर भी चर्चा की। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के युवा एथलीट देव मीणा की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश के युवा एथलीट देव मीणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पोल वॉल्ट स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया। 19 वर्षीय देव ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से यह साबित कर दिया कि भारत का खेल भविष्य अत्यंत उज्ज्वल और संभावनाओं से भरपूर है। देव मीणा जैसे युवा खिलाड़ी देश को नई उम्मीदें दे रहे हैं और खेलों में उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके अलावा, पीएम ने राष्ट्रीय खेलों में बने अन्य नए रिकॉर्ड का भी जिक्र किया, जिनमें हिमाचल प्रदेश के सावन और महाराष्ट्र के किरण मात्रे जैसे खिलाड़ियों ने देश को गौरवान्वित किया।