प्रयाग कुंभ से उज्जैन लौटे ज्ञान दास बोले – वीडियो वायरल पर रोक लगे- महामंडलेश्वर ने जताई पीड़ा, सोशल मीडिया पर लोग सनातन धर्म का मजाक बना रहे 

दैनिक अवंतिका उज्जैन।
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से उज्जैन लौटे निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर एवं दादूराम आश्रम सदावल रोड के पीठाधीश्वर श्री ज्ञानदास जी महाराज ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि कुंभ में लोग गलत तरीके से वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं जो कि उचित नहीं है। इस पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई कर रोक लगाना चाहिए। क्योंकि ये लोग सोशल मीडिया पर इन वीडियो के जरिए  हमारे सनातन धर्म का मजाक उड़ाते है। महाराज ने बताया कि इस कुंभ में ही गंगा में महिलाओं के स्नान करते वीडियो, साधु-संतों के अनेक उल्टे-सीधे वीडियो बनाकर वायरल किए गए। इस पर रोक लगना चाहिए। 
लंबे-चौड़े घाट हो, सभी जगह 
नहान की अनुमति दी जाए
महामंडलेश्वर ज्ञान दास जी ने कहा कि 2028 में अब उज्जैन में सिंहस्थ महापर्व लगने वाला है। शासन प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है। लेकिन प्रयागराज महाकुंभ और यहां उज्जैन की भुगोलिक स्थिति में काफी अंतर है। इसको ध्यान में रखते हुए शासन शिप्रा के किनारे लंबे, चौड़े व बड़े घाट बनाए और सभी जगह नहान की अनुमति दी जाए ताकि भीड़ प्रबंधन भी हो सके और लाखों श्रद्धालुओं को सिंहस्थ में शिप्रा स्नान का मौका मिले। 
योगी सरकार ने अखाड़ों की मदद 
की अब मोहन यादव जी से उम्मीद
महाराज ने कहा कि यूपी के प्रयागराज में हुए महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तो अखाड़े के साधु-संतों से लेकर आम जनता के लिए काफी सुविधा की। अब मप्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सब को उम्मीद है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शिप्रा के शुद्धिकरण, घाटों व पुल आदि निर्माण को लेकर सरकार तेजी से काम कर रही है। 

Author: Dainik Awantika