पहले पेड़ से भिड़ी, फिर रॉन्ग साइड में घुसी, महाकुंभ से कर्नाटक लौट रहे थे श्रद्धालु
जबलपुर। जबलपुर में एक बेकाबू तूफान जीप पेड़ को तोड़ते हुए रॉन्ग साइड पर चली गई। इसके बाद बस से टकरा गई। जीप में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग गंभीर घायल हैं। सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ से कर्नाटक लौट रहे थे। हादसा खितौला के पहरेवा बायपास पर सोमवार सुबह 4 बजे हुआ। घायलों को इलाज के लिए सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी सम्पत उपाध्याय, एएसपी सूर्यकांत शर्मा मौके के लिए रवाना हुए। हादसे में वीरुपक्शी गुमती, निवासी बेलगाम, कर्नाटक, बासविराज कुरती, निवासी गंगोंक, बालचंद्रा, राजू, सुनील और वीरना की मौत हुई है और सदाशिव कुमार (59) निवासी कर्नाटक गंगटोक व मुस्तफा घायल हुए है। बता दे कि जबलपुर में दो हफ्ते पहले 11 फरवरी को प्रयागराज से लौट रहे हैदराबाद के 9 यात्रियों की ट्रैवलर को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। ट्रक और सड़क की रेलिंग के बीच फंसी ट्रैवलर बुरी तरह पिचक गई थी। इस हादसे के बाद सामने से आ रही एक कार ट्रैवलर और ट्रक से टकरा गई थी। हालांकि, कार सवार सभी लोग एयरबैग खुलने से सुरक्षित बच गए। हादसा नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर मोहला बरगी गांव के पास पुल पर हुआ था।