इन्दौर। विवादास्पद ट्वीट कर प्रदेश सरकार को घेरने वाले दिग्विजयसिंह का दांव उलटा ही पड़ गया और वे खुद घिरा गए। राजबाड़ा पर युवा मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन कर दिग्गी का पुतला फूंका और उसके बाद एमजी रोड थाने में जाकर एफआईआर दर्ज करने के लिए ज्ञापन दिया, जिसमें आरोप लगाया कि दिग्गी धार्मिक भावनाएं भडक़ाने का काम कर रहे हैं। पुतला जलाने के पहले उसकी यात्रा निकाली गई।
युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दिग्गी चाचा मुर्दाबाद के नारे लगाए और फिर पुतले को राजबाड़ा पुलिस चौकी के सामने फूंक डाला। मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे।