ढाका। बांग्लादेश में कॉक्स बाजार स्थित एयरफोर्स बेस पर अफसरों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एयरफोर्स हालात संभालने के लिए जरूरी कदम उठा रही है। इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन की डायरेक्टर आएशा सिद्दीकी ने बताया कि यह टकराव दोपहर 12 बजे हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झड़प में कई लोग घायल भी हुए हैं। इस झड़प की वजह साफ नहीं है। सिद्दीकी ने बताया कि दोनों पक्षों के पूछताछ के बाद वजह सामने आ पाएगी। कॉक्स बाजार पुलिस के मुताबिक, झड़प के दौरान फायरिंग भी हुई। इसमें लोकल व्यापारी शिहाब कबीर (30) की गोली लगने से मौत हो गई। इसके बाद सुरक्षा बल किसी को भी घटनास्थल पर नहीं जाने दे रहे हैं।