खरगोन दंगे की आग सोशल मीडिया पर- यह तो ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है ‘द खरगोन फाइल्स’ बनेंगी
ब्रह्मास्त्र खरगोन। रामनवमी में मध्यप्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा की आग 3 दिनों बाद भी बुझी नहीं है। शहर को आग में झोंकने वाले अब सोशल मीडिया पर भी आग उगल रहे हैं। माहौल बिगाड़ने के लिए अब एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा – कि यह तो ट्रेलर था पिक्चर अभी बाकी है, अब द खरगोन फाइल्स बनेगी। इस तरह के कई मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
खरगोन के संजय नगर का नजारा बहुत ही भयावह था। चारों ओर केवल आगजनी, तोड़फोड़ और बीरानी गलियां ही नजर आ रही थीं। नगर पालिका के कुछ अधिकारी इलाके में घूम कर नुकसानी का पंचनामा बना रहे थे। संजय नगर के रहने राजेश कुमावत ने बताया कि दंगाई चारों तरफ से घरों पर पत्थर बरसाते हुए और पेट्रोल बम फेंक रहे थे। उन्होंने कई इलाकों में लूटपाट भी की। उनका कहना है कि दूसरे पक्ष के लोग दंगाइयों से लोहा नहीं लेते तो शायद खरगोन में “द कश्मीर फाइल्स” बनते देर नहीं लगती। माता मंदिर पर रहने वाले आनंद घागरे का कहना है कि शाम को जुलूस के दौरान जो आग सुलगी उसने पूरे शहर को जला दिया। करीब 7 दंगाई माता मंदिर इलाके में घुसे और चारों तरफ पेट्रोल पंप फेंकना शुरू कर दिया। घबराकर परिवार वाले घर के अंदर दुबक गए। इसी दौरान एक पेट्रोल बम आकर उसके पास गिरा, जिससे उसकी पिछले हिस्से मंे आग लग गई। आग से पूरी पीठ जल गई। चाहकर भी परिवारवाले उसकी मदद नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि दंगाई लगातार पत्थर फेंक रहे थे।