कोरोना देश में:संक्रमण के तीन रिकॉर्ड; 24 घंटे में 3.80 लाख नए मरीज मिले, 3646 की मौत
नई दिल्ली।कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन पर दिन तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को एक बार फिर देशभर में रिकॉर्ड 3.80 लाख मरीज मिले, जबकि 3,646 लोगों की मौत हो गई। देश के लिए अच्छी खबर यही है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज भी एक दिन में रिकॉर्ड करीब 2.70 लाख मरीज रिकवर हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को 2.62 लाख मरीज ठीक हुए थे।संयुक्त राष्ट्र की टीम भी भारत में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सक्रिय हो गई है। UN के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि WHO और UNICEF के सहयोग से 7,000 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स, 500 नोजल डिवाइस के साथ ऑक्सीजन पैदा करने वाले पौधें भेजे जा रहे हैं। इसके साथ ही WHO की ओर से महाराष्ट्र में मोबाइल हॉस्पिटल यूनिट, लैब और 2600 फिल्ड ऑफिसर भी भेज रही है। UNICEF की एक्सपर्ट टीम पहले से ही राज्य में काम कर रही है।रूस ने भी भारत को ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेट्रर्स, वेंटिलेटर्स के साथ 22 टन मेडिकल सामान भारत को भेज रहा है। रूसी विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि इसके लिए ट्रांसपोर्ट प्लेन भारत के लिए निकल चुकी हैं। इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादमिर पुतिन के बीच टेलिफोन से बातचीत हुई थी। रूस भारत को स्पूतनिक वैक्सीन भी दे रहा है। इसके तहत भारतीय कंपनी देश में ही करीब 8.50 करोड़ वैक्सीन का प्रोडक्शन करेगी। मई से उत्पादन शुरू हो जाएगा।